कक्षा चतुर्थ विज्ञान अध्याय 1.3 का प्रश्नोत्तर
जन्तु
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखें।
क) जंतु समूह में क्यों रहते हैं?
उत्तर- जंतु समूह में इसलिए रहते हैं ताकि एक दूसरे को दुश्मनों से रक्षा कर सकें। अपने बच्चों की देखभाल कर सकें तथा एक दूसरे के शरीर से विकरित गर्मी से गर्माहट महसूस कर सकें।
ख) बैल अपने बछड़े का भेड़िये से बचाव कैसे करते हैं?
उत्तर- बैल एक वृत्ताकार घेरा बनाते हैं जिसके भीतर इनके शिशु सुरक्षित रहते हैं।
ग) पराग किसे कहते हैं?
उत्तर- फूलों के मीठे रस को पराग कहते हैं। मधुमक्खियाँ अपने लिए हैं छत्ते का निर्माण करती है। यह छत्ता बहुत सी छोटी-छोटी कोठरियों, खानों या कमरों का बना होता है। मधुमक्खी फूलों का रस चूसकर इन छोटे खानों में जमा करते हैं। कुछ दिनों में रस शहद में बदल जाता है।
घ) ध्रुवीय भालू के शरीर पर बालों का क्या उपयोग है?
उत्तर- ध्रुवीय भालू के शरीर पर अधिक घने बाल होते हैं। क्योंकि यह ठंडे प्रदेश में शरीर को गर्म रखने का काम करता है।
ङ) कुछ पालतू जीव हम लोग पर वार कर क्यों करते हैं।
उत्तर- जब हम पालतू जीव पर अनुचित व्यवहार करते हैं, तब वे हम पर वार करते हैं।
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-
क) चूहे के कान काफी है छोटे होते हैं।
ख) कान शरीर का एक प्रमुख अंग हैं।
ग) पक्षी के कान नहींं होते हैं।
घ) पालतू पशु मनुष्य से मित्रवत होते हैं।
ङ) मधुमक्खियाँ फूलों से रस चूसती है।
3. सत्य या असत्य लिखें।
क) साँप के छोटे कान होते हैं। 'अ'
ख) कार्मिक मधुमक्खियाँ प्रजनन में सहयोग करती हैं। 'अ'
ग) कुत्ता एवं बिल्ली शर्मीले होते हैं। 'अ'
घ) पक्षी के पंख होते हैं। 'स'
ङ) हाथी के कान बड़े- बड़े होते हैं। 'स'
4. मिलान करें-
उत्तर- क) झुंड ---------> 3) पशुओं का समूह
ख) मधुरस-----------> 4) फूल
ग) मोम------------> 5) मधुमक्खी का छत्ता
घ) शल्क-------‐---> 1) घोंघा
ङ) कवच -------------> 2) कछुआ
__________________________
0 Comments