Unordered List

Welcome to my website The Educational Campus. Always stay connected with "The Educational Campus" for the best educational contents. Thanks for visiting.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस



            आज दिनांक 18/ 11/ 2021 (गुरुवार) को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 146 वीं जयंती (15 नवंबर) तथा राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सभा का आयोजन हुआ।









            इस अवसर पर विद्यालय के सभी जनजाति अभिभावक एवं कक्षा छठी से नवमी तक के भैया- बहन कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए उपस्थित रहे। सभा का शुभारंभ माता सरस्वती एवं बिरसा मुंडा के चित्रों पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि श्री सुखदेव मुंडा जी ने अपना विचार जनजाति भाषा में व्यक्त किया।





सभा के अध्यक्ष महोदय सह पूर्व आचार्य श्रीमान बलराम सिंह (अभिभावक) एवं आचार्य श्री नटवर मुंडा जी ने जनजातीय भाषा में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी तथा राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के विषय पर प्रकाश डालें ।


















साथ ही प्रधानाचार्य श्रीमान अशोक कुमार नायेक, आचार्य श्री पार्थसारथी साउ श्री मानिक मान्ना, श्री रवींद नाथ दास, श्रीमती दिती मिश्र जी एवं श्रीमती लक्ष्मी टुडू ने उक्त विषय पर अपना वक्तव्य रखें। भैया बहनों ने आचार्य श्री हरिहर माइति, श्री दर्प नारायण वेरा, श्रीमती दिती मिश्र जी एवं नागेन मुर्मू (सेवक) की सहायता से कई सारे जनजाति नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया। 





एक भैया ने तो भगवान बिरसा मुंडा का रूप भी धारण कर लिया था।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजाति बंधुओं की भाषा, संस्कृति एवं सर्वांगीण विकास हेतु विचार मंथन करना । भगवान बिरसा मुंडा जिस प्रकार जीवन भर अंग्रेजों एवं मिशनरियों के खिलाफ लगान मुक्त एवं अपनी संस्कृति के उत्थान के लिए प्रयासरत रहें, उसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर परिवार गाँव, जंगल, पहाड़ियों में रहने वाले जनजाति एवं वनवासी बंधुओं के उत्थान के लिए और उनकी उन्नति के लिए हमेशा विचारशील, प्रयासरत एवं संघर्षरत रहा है और आगे भी हमेशा रहेगा।


अंत में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्रीमान वासुदेव प्रधान जी के धन्यवाद ज्ञापन और वंदे मातरम गीत के साथ सभा का समापन हुआ।


Post a Comment

0 Comments