Unordered List

Welcome to my website The Educational Campus. Always stay connected with "The Educational Campus" for the best educational contents. Thanks for visiting.

पूर्व छात्र सम्मेलन संपन्न हुआ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा के प्रांगण में

पूर्व छात्र सम्मेलन संपन्न हुआ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा के प्रांगण में

 मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र श्रीमान कुणाल षाड़ंगी
 प्रांतीय शिक्षा प्रमुख श्रीमान सुभाष चंद्र दुबे जी

          दिनांक 23/11/2022 (बुधवार) को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में "पूर्व छात्र सम्मेलन" का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र श्रीमान कुणाल षाड़ंगी जी के कर कमलों से हुआ। 


विद्यालय के बारे में संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य श्रीमान अशोक कुमार नायेक जी


अपना वक्तव्य रखते हुए विद्यालय के सचिव श्रीमान दुखीराम मुर्मू जी

विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार नायक जी ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय के इतिहास पर संक्षिप्त विवरण के साथ-साथ विद्यालय के वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालें। साथ ही इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालें। 



संगीत और नृत्य प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के भैया- बहनें

विद्यालय के भैया -बहनों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। सभी पूर्व विद्यार्थियों ने अपना अपना नाम, धाम और काम बताते हुए अपना परिचय दिया।




अपना परिचय बताते हुए विद्यालय के पूर्व छात्र - छात्राएँ

 पूर्व विद्यार्थी श्रीमान कुणाल षाड़ंगी जी विद्यार्थी जीवन का अपने परिवार, विद्यालय, समाज और देश के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए, इसके विषय में संक्षिप्त में अपना वक्तव्य रखें। साथ ही सभी को विद्यालय विकास में अपना योगदान देने का आग्रह किया।


अपना विचार व्यक्त करते हुए पूर्व छात्र सह वर्तमान कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्रीमान दीपंकर साहू

प्रांतीय शिक्षा प्रमुख श्रीमान सुभाष चंद्र दुबे जी ने वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड के शिक्षा आयाम से संबद्ध इकाई वनवासी विकास समिति झारखंड, जिसके अंतर्गत सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर संचालित होता है उसकी स्थापना के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर अपने विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अहम् भूमिका निभा रही है। यह विद्यालय समाज का है और समाज के सहयोग से संचालित है। इसके माध्यम से समाज को जोड़ने, सामाजिक समरसता और संस्कार पूर्ण वातावरण बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सभी विद्यार्थी इस संगठन से जुड़े रहे, यही विद्यालय का ध्येय है। इस हेतु से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


अपना विचार व्यक्त करते हैं आप प्रांतीय सचिव श्रीमान शिवेंद्र लाल मानिक जी
अंत में प्रधानाचार्य श्रीमान बासुदेव प्रधान जी ने अपना विचार प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमान वासुदेव प्रधान जी
इस अवसर पर प्रांतीय सचिव श्रीमान शिवेंद्र लाल मानिक जी, विद्यालय के कार्यकारिणी समिति के सचिव श्रीमान दुखीराम मुर्मू के साथ-साथ सदस्य श्रीमान दीपंकर साहु, श्रीमान आकाश कर, श्रीमती लक्ष्मी टुडू तथा विद्यालय के सभी आचार्य -आचार्या उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन होने पर सामूहिक भोज में सभी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Post a Comment

1 Comments

  1. Nursing Assignment Help is dedicated to providing extensive assistance to ensure you achieve successful completion of your university assignments with a grade of A+.

    ReplyDelete